जयपुर. राजधानी जयपुर की दौलतपुरा थाना पुलिस ने ई-मित्र संचालक से लूट की वारदात का पर्दाफाश (Loot in Jaipur) किया है. पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सीताराम, अभिषेक मीणा और सुभाष जाट को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 3 सितंबर को रात के समय चीथवाड़ी रोड पर रिसाणी तिराहा पर ईमित्र संचालक से लूट की वारदात की थी.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 4 सितंबर को पीड़ित मयंक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अंतपुरा गांव में ई-मित्र की दुकान चलाता है. रात को 9:00 बजे दुकान बंद करके अंतपुरा गांव से अपने चीथवाडी गांव जा रहा था. इस दौरान रिसाणी तिराहा पर तीन लोगों ने पीड़ित की मोटरसाइकिल को रुकवाकर उसका बैग छीन लिया. बैग में लैपटॉप, मोबाइल, आधार मशीन और अन्य कागजात रखे हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया.