जयपुर. प्रदेश में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बुधवार से तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में शुरू किए गए अभियान से अपराधियों के खेमे में खलबली मच गई है. तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. 8578 पुलिसकर्मियों की 2250 टीमों ने 6843 ठिकानों पर दबिश दी है.
डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार को प्रदेश भर में तीन दिवसीय विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया. अभियान के पहले दिन 8578 पुलिसकर्मियों की 2250 टीमों ने अपराधियों के 6843 ठिकानों पर दबिश देकर 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में कार्रवाई की गई है. सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की. स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई में पुलिस ने 2872 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें:चार साल से दुष्कर्म के मामले में टॉप पर राजस्थान, 2023 में महिलाओं से दरिंदगी की इन घटनाओं ने झकझोरा
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक अजमेर रेंज में समग्र रूप से 380, कोटा रेंज में 586, सीकर रेंज में 114, जोधपुर रेंज में 55, बीकानेर रेंज में 354, जयपुर रेंज में 317, पाली रेंज में 178, भरतपुर रेंज में 228, बांसवाड़ा रेंज में 235, उदयपुर रेंज में 330, जयपुर आयुक्तालय में 48 और जोधपुर आयुक्तालय में 47 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वालों के खिलाफ कार्रवाई: सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.