जयपुर. परिवहन विभाग में पिछले कुछ दिनों से तबादलों की चर्चाएं जोरों पर थी. जिसके बाद शनिवार को परिवहन विभाग से बड़े स्तर पर तबादले भी हो गए. जिसके अंतर्गत 12 आरटीओ, एआरटीओ सहित 132 परिवहन निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं.
बता दें कि ईटीवी भारत की ओर से शनिवार की सुबह ही तबादलों को लेकर बता दिया गया था कि शाम तक बड़े स्तर पर परिवहन विभाग में तबादले किए जाएंगे. जिसके बाद परिवहन विभाग में एक बड़े स्तर पर तबादले हो गए हैं.
132 निरीक्षकों के हुए तबादले पढ़ें- प्रस्तावित इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन कौंसिल को लेकर CS ने ली बैठक
वहीं, तबादलों के लिए परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त भी पिछले 2 दिनों से कई बार मंत्रणा कर चुके थे. जिसके बाद शनिवार को छुट्टी के दिन भी उप परिवहन आयुक्त राजेश यादव और अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची भी मुख्यालय पर मौजूद रहे और तबादला सूची जारी की जिसके अंतर्गत उदयपुर आरटीओ मुन्ना लाल रावत को जयपुर मुख्यालय पर लगाया गया.
वहीं, मुख्यालय से कुसुम राठौड़ को आरटीओ कोटा लगाया गया है. इसके साथ ही रानी जैन को जयपुर मुख्यालय से अलवर आरटीओ लगाया गया. वहीं, जगतपुरा एआरटीओ ज्ञान देव विश्वकर्मा को बीकानेर एआरटीओ पद पर लगाया गया. वहीं, कोटा अतिरिक्त परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा को जगतपुरा लगाया है.