जयपुर. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा 19 फरवरी 2019 को जारी अधिसूचना द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण एवं विधि विभाग द्वारा आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया जा चुका है. ऐसे में उक्त अधीसूचनाएं लागू होने की तिथि के समय प्रक्रियाधिन भर्तियों में उक्त अधिसूचनाओं के आधार पर अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आरक्षण का लाभ दिए जाने के लिए राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा 23 जून 2019 द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किए गए है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन 11 परीक्षाओं को किया स्थगित, ये है कारण...
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जुलाई में होने वाली 11 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. मंगलवार को चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है.
स्थगित हुई भर्तियों के पदों के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया जाएगा और सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे, जिसके लिए चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट सूचना जारी की जाएगी. इसी के साथ जिन भी अभियर्थियों ने पूर्व में इन परीक्षाओं में आवेदन कर लिया है उनको दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों से श्रेणी परिवर्तन सहित अन्य किसी सूचना, दस्तावेज, प्रमाण पत्र की आवश्यकता होने पर उन्हें अवसर एवं समय प्रदान किया जाकर प्राप्त कर लिया जाएंगे.
ये 11 भर्तियां हुई स्थगित
- 6 जुलाई 2019 को होने वाली चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान की फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा
- 6 जुलाई 2019 को होने वाली माध्यमिक शिक्षा विभाग की पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड की परीक्षा
- 14 जुलाई को होने वाली शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा विभाग, प्रशासनिक सुधार विभाग की शीघ्रलिपिक भर्ती परीक्षा
- 20 जुलाई को होने वाली कौशल, नियोजन एवं उधमिता विभाग की कनिष्ठ अनुदेशक (मेकेनिकल डीजल इंजन) भर्ती परीक्षा
- 20 जुलाई को होने वाली कौशल, नियोजन एवं उधमिता विभाग की कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) भर्ती परीक्ष
- 21 जुलाई को होने वाली कौशल, नियोजन एवं उधमिता विभाग की कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर) भर्ती परीक्षा
- 21 जुलाई को होने वाली कौशल, नियोजन एवं उधमिता विभाग की कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) भर्ती परीक्षा
- 27 जुलाई को होने वाली कौशल, नियोजन एवं उधमिता विभाग की कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान) भर्ती परीक्षा
- 27 जुलाई को होने वाली उद्योग विभाग की हथकरघा निरीक्षक भर्ती परीक्षा
- 28 जुलाई को होने वाली उद्योग विभाग की लवण निरीक्षक भर्ती परीक्षा
- 28 जुलाई को कृषि विभाग की अन्वेषक भर्ती परीक्षा