राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - राजस्थान न्यूज

हनुमानगढ़ जंक्शन के भट्टा कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. पिछले दो दिन में दो युवकों ने आत्महत्या की है.

Youth hanged himself, Hanumangarh news
हनुमानगढ़ में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 25, 2020, 10:47 PM IST

हनुमानगढ़. भट्टा कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने फांसी उस समय लगाई, जब पूरा परिवार घर पर था और उसने दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, अभी युवक की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

जंक्शन थाने के एएसआई भूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों और आसपड़ोस से पूछताछ की जा रही है. परिजन जो भी परिवाद थाने में देंगे, उस हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लगातार 2 दिन में ये दूसरी घटना है. जब जंक्शन की भट्टा कॉलोनी में युवक ने फांसी खाकर आत्महत्या की है.

मंदिर में जेवरात की चोरी

मंदिर में चोरी

हनुमानगढ़ जंक्शन और टाउन थाना क्षेत्र में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस सुरक्षा और पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए शुक्रवार की देर रात चोरों ने हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र 2 केएनजी आबादी क्षेत्र राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरी कर ली.

यह भी पढ़ें.उदयपुर सामूहिक हत्याकांड: पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर खुद भी झूला फंदे से, आर्थिक तंगी की बात आई सामने

चोरों ने दुकान से नगदी, चांदी आदि के जेवरात चोरी कर ले गए. वहीं टाउन थाना क्षेत्र में एक मंदिर से भी चोर त्रिशूल और अन्य समान चोरी कर ले गए. दोनों ही चोरियों में चोरों की चोरी CCTV में कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details