हनुमानगढ़. जंक्शन के सेक्टर 12 की एक गली में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब दो युवकों ने एक युवती के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन कर भाग गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.
हनुमानगढ़ में युवती के साथ मारपीट कर भागे दो युवक, मोबाइल भी छीना - women beaten up
युवती अपने किसी परिचित युवक को मिलने उसके हॉस्टल गई थी जहां उसके साथ मारपीट की घटना हुई.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 की एक गली में सड़क पर युवती अचेतन अवस्था में गिरी हुई है. इस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवती को पानी पिलाया और एंबुलेंस बुलवाकर युवती को टाउन के राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया. आस-पास के लोगों का कहना है कि युवती हॉस्टल में रहने वाले युवक से मिलने आई थी जो उसका परिचित बताया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जिस पर युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन कर भाग गया. मौके पर पहुंची महिला पुलिस के अनुसार युवती बता रही थी कि युवक व उसके भाई ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की लेकिन मोहल्ले वालों की भीड़ के चलते वहां से भाग गए. फिलहाल युवती को टाउन के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है आगे की जांच पड़ताल जारी है.