राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Viral Video: शराब के नशे में घर में घुसकर चाय-नाश्ते की डिमांड पुलिसवालों को पड़ी भारी - राजस्थान न्यूज

हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस के दो पुलिसवाले शराब के नशे में एक घर में घुसकर चाय-नाश्ते की मांग करने लगे. यह मोहल्ले वालों को रास नहीं आया और उन्होंने पुलिसवालों की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

hanumangarh police viral video,  police viral video
हनुमानगढ़ पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : May 23, 2021, 3:49 PM IST

हनुमानगढ़. टाउन थाना पुलिस के ड्राइवर शैलेन्द्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्राइवर शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है. 22-23 मई की रात को बताया जा रहा है कि पुलिस ड्राइवर जीप लेकर अपने एक साथी के साथ एक घर में घुस गया और चाय-नाश्ते की डिमांड करने लगे. जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी.

हनुमानगढ़ पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला

शनिवार रात को टाउन के सिगलीगर मोहल्ले के एक घर में टाउन थाने में कार्यरत ड्राइवर शैलेंद्र अपने एक साथी के साथ पुलिस की जीप लेकर पहुंचा. दोनों ने घरवालों से चाय-नाश्ते की मांग की. ड्राइवर और उसके साथी पुलिसवाले ने मास्क भी नहीं लगा रखा था और पुलिस जीप में शराब के पव्वे भी पड़े हुए थे. जब मोहल्ले वालों को इसका पता चला तो उन्होंने दोनों पुलिसवालों को घेर लिया. कुछ लोगों ने ड्राइवर की धुनाई भी कर दी. काफी देर तक हंगामा होता रहा. जिसके बाद ड्राइवर शैलेंद्र और उसके साथी ने लोगों से माफी मांगी और वहां से किसी तरह निकले.

पढ़ें: पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के बाद अब पत्नी शांति पहाड़िया का भी कोरोना से निधन, CM गहलोत ने जताया दुख

ड्राइवर शैलेन्द्र टाउन थाने में पुलिस जीप खड़ी कर के फरार हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. इस मामले को लेकर टाउन थाना एएसआई जसकरण सिंह ने बताया कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ड्राइवर अभी अनुपस्थित है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details