हनुमानगढ़.गोलूवाला में हुआ जघन्य अपराध बुधवार देर रात का है, जब एक संदिग्ध व्यक्ति, युवती के घर में घुसता है और जिस कमरे में पीड़िता सो रही होती थी. उसके बाहर काफी मात्रा में केरोसिन उड़ेल देता है. फिर पीड़िता को उसका नाम लेकर आवाज देता है. पीड़िता जैसे ही कमरे से बाहर निकलती है तो उसे आग के हवाले कर देता है. इतना ही नहीं, संदिग्ध पूरी तैयारी के साथ आया था और पीड़िता का भाई, जिस कमरे में सो रहा था. उस कमरे के बाहर रस्सी बांध देता है. ताकि भाई बचाने के लिए बाहर न आ सके.
घटना के बाद परिजन पीड़िता को पहले श्रीगंगानगर अस्पताल, फिर बीकानेर और बाद में जयपुर एसएमएस अस्पताल में ले गए. जहां झुलसी युवती ने घटना के 48 घंटे बाद दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़िता प्रदीप बिश्नोई का नाम ले रही है, जिसको पुलिस ने आरोपों के आधार पर राउंडअप किया है.
यह भी पढ़ें:जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक, जयपुर रेफर
अब तक पुलिस जांच में क्या हुआ?
घटनास्थल से पुलिस के हाथ, एक खाली बोतल और कुछ अन्य समान हाथ लगा है. अब पुलिस का पूरा फोकस CCTV फुटेज और CDR की जांच पर है. फुटेज में एक बाइक सवार मृतका के घर की तरफ और दीवार फांदते हुए दिख रहा है. पुलिस इस मामले में प्रदीप बिश्नोई नाम के युवक को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है.
आखिर क्यों प्रदीप बिश्नोई को पुलिस ने किया राउंडअप?
मृतका की नानी ने इस मामले में गुरुवार को गोलूवाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था, साल 2018 में उसकी दोहती ने गोलूवाला सिहगान निवासी प्रदीप बिश्नोई पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी डेढ़ साल से जमानत पर रिहा है और वह उसकी दोहती को जान से मारने की धमकियां देता रहता था. उसका पीछा भी करता था. 15 दिन पहले ही फिर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था, वो ऐसे जेल नहीं जाएगा. उसको मारकर ही जेल जाएगा, जिस दिन घटना हुई. आरोपी ने पहले मृतका को दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने की धमकी दी और नहीं मानने पर थप्पड़ मारा और फिर जला दिया. पुलिस ने मृतका की नानी की शिकायत के आधार पर घटना के बाद माहौल गरमाते देख प्रदीप बिश्नोई को पूछताछ के लिए राउंडअप किया. लेकिन न तो अभी तक पुलिस के हाथ कोई खास सुराग लगा है और न ही दस्तयाब किए युवक ने कुछ खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम