हनुमानगढ़. जिले के टाउन इलाके की बरकतनगर कॉलोनी के घर से खेलने निकले दो बच्चों की बाईपास नाले में डूबकर मौत हो गई. बच्चे सुबह घर से निकले थे. काफी घंटे तक नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई.
परिजनों ने वार्ड पार्षद के साथ जाकर टाउन पुलिस को बच्चों के लापता होने की सूचना दी. परिवार के लोगों ने बच्चों की तलाश की तो दोनों के शव गंदे नाले में मिले. 5 और 8 साल के इन मासूमों की मौत की खबर से टाउन इलाके में शोर की लहर छा गई.
वार्ड पार्षद ने लगाए आरोप दोनों के शव नाले से निकालकर जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कॉलोनी में कोहराम मचा हुआ है. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें- बाड़मेर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 22 किलो हेरोइन के साथ 2 लोगों को पकड़ा
इस दर्दनाक हादसे में नगरपरिषद की लापरवाही सामने आई है. वार्ड पार्षद प्रदीप मित्तल ने आरोप लगाया कि नाले को ढंकने के लिए कई बार नगरपरिषद के अधिकारियों को कहा गया. परन्तु नाला ढ़ंका नहीं गया और हादसा हो गया. इससे पहले भी इसी नाले में गिरकर बच्चों को मौत हो चुकी है. लेकिन न तो प्रशासन ने और न ही नगरपरिषद ने इस ओर कोई ध्यान दिया.