राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: नशीली दवाओं के साथ दो अभियुक्त किए गए गिरफ्तार

हनुमानगढ़ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं इनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां भी बरामद की हैं. इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, हनुमानगढ़ समाचार, Hanumangarh news
नशीली दवाओं के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2021, 2:15 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

सदर थानाप्रभारी लखवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी जसविंद्र सिंह निवासी खारा चक किलांवाली (सादुलशहर) और पप्पू निवासी जंडावाली की चक 4 जेडीडब्ल्यू के पक्का खाला की पुलिया रोही पर रोककर तलाशी ली गई, और इस दौरान इनके पास से 1080 नशीली प्रतिबंधित टैबलट बरामद की गई.

यह भी पढ़ें:मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेगे उपचुनाव का बिगुल

जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल विक्रम सिह हैड कानि0, जीतराम कानि0, महेन्द्र कानि0, संदीप कानि0, बलविन्द्र सिंह कानि. चालक ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. गौरतलब है की भारत सरकार की ओर से मिशन नशा मुक्त भारत के तहत जिला पुलिस ने ऑपरेशन "प्रहार" और संजीवनी अभियान चला रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details