राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः थानाधिकारी के नाम पर ट्रक यूनियन के प्रधान से 16 लाख 36 हजार रुपए ठगी - Rajasthan News

हनुमानगढ़ जंक्शन के थाना प्रभारी के नाम से हनुमानगढ़ के ट्रक यूनियन के प्रधान से ठगी का मामला सामने आया है. बदमाश ने थाना प्रभारी के नाम पर ट्रक यूनियन प्रधान से 16 लाख 36 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस ने ठगी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Fraud in the name of police in Hanumangarh, हनुमानगढ़ में पुलिस के नाम पर ठगी
थानाधिकारी के नाम पर ठगी

By

Published : Feb 20, 2020, 11:51 PM IST

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर कुछ ठगों ने करीब 16 लाख 36 हजार रुपए की ठगी की है. ये ठगी हनुमानगढ़ के ट्रक यूनियन के प्रधान से की गई है. ठग ने प्रधान जुगल राठी को सीआई की आवाज में फंसाया और अलग-अलग बैंकों में करीब 16 लाख 36 हजार रुपए डलवा लिए.

थानाधिकारी के नाम पर ठगी

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान जुगल राठी को एक कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति खुद को जंक्शन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह बताकर इमरजेंसी में कुछ रुपयों की आवश्यकता बताई. बदमाश ने पैसे अकाउंट में डलवाने के लिए कहा और 2 दिन बाद वापस देने की बात की. इस पर जुगल राठी ने 99 हजार की दो एंट्रियां बताए गए अकाउंट में डलवा दी. यह रुपए 2 दिन बाद वापस भी आ गए. ऐसे में तीन चार बार इसी तरह ठग ने जुगल राठी से पैसे लिए और वापस दे दिए.

ये पढ़ेंःकोटा: कोरोना वायरस संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव, 28 दिनों तक होगी मॉनिटरिंग

जुगल राठी का विश्वास जीतने के बाद ठग ने बड़ी इंट्री करवाई जो 16 लाख 36 हजार की थी. इसके बाद यह रुपए वापस नहीं आए. जिस पर जुगल राठी ने थाने में संपर्क किया. लेकिन उस समय पंचायत चुनाव के चलते गुलाटी ने सोचा, कि चुनाव में व्यस्तता के कारण अभी मुलाकात नहीं हो पाएगी. बाद में सीआई से मिले और घटना बताई तो सीआई ने कहा, कि उन्होंने कभी भी इस तरह से कॉल नहीं किया और ना ही किसी से रुपए मंगवाए हैं. जब एकाउंट नंबर चेक किया गया तो पाली के किसी सुरेश नाम व्यक्ति के नाम से अकाउंट होना सामने आया.

ये पढ़ेंःनागौर में दलित युवकों से बर्बरता, RLP विधायकों ने विधानसभा परिसर में दिया धरना

सीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया, कि सुरेश के खिलाफ पाली में भी उन्होंने कार्रवाई की थी. यह आवाज बदलने में काफी माहिर है और इसने ही जुगल राठी को ठगी का शिकार बनाया है. इसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने जुगल राठी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले को लेकर पूरे पुलिस महकमे में चर्चा है. सीआई के नाम पर भी लोग ठगी से करने से नहीं चुक रहें है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details