राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में ऊंट तस्करी करते हुए तीन गिरफ्तार, 2 ऊंटों की हुई मौत

हनुमानगढ़ पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे 17 ऊंटों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया है. साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ पुलिस
हनुमानगढ़ में ऊंट तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Nov 16, 2020, 2:31 PM IST

हनुमानगढ़. पल्लू पुलिस ने ऊंटों की तस्करी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 17 ऊंट मुक्त करवाए गए हैं. वहीं ट्रक में ऊंटों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. जिससे दो ऊंटों की मौत हो गई.

पल्लू थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में सवार आरोपी तस्कर नाकाबंदी तोड़ कर भाग गए थे लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीनों तस्करों को पकड़ लिया. ये तस्कर ऊंटों के लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे. आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र जुम्मा खां, इमरान पुत्र निजामुद्दीन निवासी, साकरस पीएस फिरोजपुर, झिरका नूह मेवात हरियाणा और सारिम कुरैशी पुत्र राशिद निवासी खेतीपुरा मोहल्ला सेख बाबूदीन की दरगाह वाली गली के पास पीएस बागपत उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें.केकड़ी में घास भैरू की सवारी निकालने पर आमदा लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 3, 5/8, 9 राजस्थान ऊंट (वध का प्रतिषेध और अस्थाई प्रवासन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 2015 के आरोप में मामला दर्ज किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

राजस्‍थान प्रदेश में रेगिस्‍तान का सरकारी जहाज यानी राज्‍य पशु का दर्जा प्राप्‍त भूमी पुत्र का साथी 'ऊंट' जो दिनोंदिन लुप्‍त होता जा रहा है. इसके पीछे मुख्‍य कारण ऊंटों की तस्‍कारी बडे़ पैमाने तस्करी है .पिछले दिनों भी स्‍थानीय पुलिस ने ग्रामीणों और गौ रक्षा दल की मदद से तस्‍करों के चंगुल से कई ऊंटों को आजाद भी करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details