राजस्थान

rajasthan

हनुमानगढ़ः मृतका का शव पहुंचा उसके घर, भाई ने दी मुखाग्नि

By

Published : Mar 7, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 4:14 PM IST

हनुमानगढ़ में महिला को जिंदा जलाकर मारने के मामले में मृतका ने शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. जिसका शव रविवार को उसके घर पहुंचा. मृतका के भाई ने शव को मुखाग्नि दी.

दुष्कर्म पीड़िता की मौत, Death of a rape victim
मृतका के शव को भाई ने दी मुखाग्नि

हनुमानगढ़. दुष्कर्म पीड़िता को घर में घुसकर जलाकर मारने के मामले में शनिवार सुबह ही पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. जिसके बाद रविवार को पीड़िता का शव उसके घर पहुंचा.

मृतका के शव को भाई ने दी मुखाग्नि

पढ़ेंःमंत्री बीडी कल्ला ने मृतका के परिजनों को दी 5 लाख की सहायता राशि

शव को जैसे ही घर पर लाया गया परिजनों के चीख-चीत्कार के साथ माहौल गमगीन हो गया. मृतक के भाई ने शव को मुखाग्नि दी और इस मौके पर काफी संख्या में परिजन, ग्रामीण मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी माजूद रहे ताकि कोई विवाद की स्थिति पैदा नही हो. दरअसल शनिवार को मंत्री बीडी कल्ला के पीड़ित परिवार के घर पहुंचने पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे.

पीड़िता ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में घटना के 48 घंटे बाद दम तोड़ दिया था. वहीं, पुलिस ने परिजनों के आरोप और संदेह के आधार पर एक युवक और अन्य कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया हुआ है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा कर सकती है.

मृतका की नानी का बयानः

मृतका की नानी ने इस मामले में गुरुवार को गोलूवाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था, की 2018 में पिड़िता ने गोलूवाला सिहगान निवासी प्रदीप बिश्नोई पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी डेढ़ साल से जमानत पर रिहा है. आरोपी प्रदीप पिड़िता को अक्सर जान से मारने की धमकियां देता रहता था, और उसका पीछा भी करता था.

पढ़ेंःहनुमानगढ़ में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

15 दिन पहले ही आरोपी ने फिर से पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था, की वो ऐसे जेल नहीं जायेगा उसको मारकर ही जेल जाएगा. वहीं, मृतका की मौत से पूर्व मृतका का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमे पीड़िता किसी प्रदीप बिश्नोई नाम के व्यक्ति का नाम ले रही है. जिसके बाद पुलिस की उलझने और बढ़ गई थी. जिस दिन घटना हुई आरोपी ने पहले मृतका को दुष्कर्म का मुकदमा वापिस लेने की धमकी दी और नहीं मानने पर थप्पड़ मारा और फिर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मृतका की नानी की शिकायत के आधार पर घटना के बाद माहौल गरमाते देख प्रदीप बिश्नोई को पूछताछ के लिए राउंडअप किया था.

बीडी कल्ला भी पहुंचे थे पीड़िता के घरः

इस मामले में प्रदेश विपक्ष ने सरकार पर पुरजोर तरीके से निशाना साधते हुए प्रदेश की कानून और महिला सशक्तिकरण के दावों पर सवाल उठाए थे. वहीं, सरकार ने तत्परता दिखाते हुए अपने प्रतिनिधि के रूप में हनुमानगढ़ प्रभारी और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को मृतका के घर भेजा था. पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का चेक साहयता राशी के रूप में सौंपा गया था.

Last Updated : Mar 7, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details