हनुमानगढ़.जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज प्रशिक्षण का 15 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया. जिसका रविवार को समापन हुआ. इस मौके पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित किए. साथ ही खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की.
हनुमानगढ़ में प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए आयोजित खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन - Hanumangarh
हनुमानगढ़ में योजित खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में जिलेभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने 15 दिनों में अलग-अलग खेल के खेल कोच द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. शिविर के समापन अवसर पर जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए.
बता दें कि इस ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से तीरंदाजी, जूडो, वॉलीबाल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में जिले भर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने 15 दिनों में अलग-अलग खेल के खेल कोच द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. शिविर के समापन अवसर पर जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. साथ ही उन्हें उपहार स्वरूप एक कीट भी दी. जिला कलेक्टर के अनुसार ऐसे प्रशिक्षण शिविर प्रतिभा खोजने के लिए काफी आवश्यक है और काफी फायदेमंद भी साबित होते हैं. खिलाड़ियों के लिए निश्चित तौर पर यहां जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. आगे चलकर उनके भविष्य में काम आएगा और खेलों में भी निखार आएगा.
वहीं इस प्रशिक्षण में जिन खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया वे भी काफी उत्साहित नजर आए. उनका कहना है कि इस शिविर में उन्हें बहुत लाभ मिला. उनके खेल में भी सुधार आया और अभी तक जो खेल की बारीकियां पता नहीं थी वह उन्हें इस प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त की. साथ ही यह प्रशिक्षण शिविर उनके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. प्रशिक्षण शिविर में जिला कलेक्टर के अलावा जिला खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त कोच सहित हनुमानगढ़ के गणमान्य नागरिक मौजूद थे. जिन्होंने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. निश्चित तौर पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे.