हनुमानगढ़. जिला नगर परिषद प्रशासन की ओर से लोक परिवहन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से किए जाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और बसों की चाबियां जिला कलेक्टर को सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी.
रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश प्रदर्शन करने पहुंचे रोडवेज के अलग-अलग यूनीयन के कर्मचारियों ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा लोक परिवहन बसों को खुली छूट दी जा रही है और रोडवेज के बस स्टैंड से ही उनका संचालन करवाया जा रहा है. हालांकि, संयुक्त सचिव ने आदेश दे रखे हैं कि लोक परिवहन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से 2 से 5 किलोमीटर की दूरी से किया जाए और आसपास का क्षेत्र नो पार्किंग घोषित किया जाए.
पढ़ें- देश में CAA के बाद लागू होगा NRC: शिवराज सिंह चौहान
बावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन अपनी मनमर्जी कर रहा है, जिससे लोक परिवहन बस संचालकों के हौसले बुलंद है. इनकी जबरदस्ती से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वो मांग करते हैं कि लोक परिवहन बसों का संचालन दूसरी जगह से करवाया जाए.
इस मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपने-अपने बसों की चाबियां भी सौंप दी. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो 24 दिसंबर से वे रोडवेज बसों को ठप्प कर देंगे और कोई भी कार्य नहीं होने देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी यहां के प्रशासन की होगी.
पढ़ेंः जनसुनवाई को लेकर बोले मंत्री भाटी, कहा- जल्द ही जिलों में भी जनसुनवाई करेंगे प्रभारी मंत्री
गौरतलब है कि पूर्व में भी लोक परिवहन बस संचालकों और रोडवेज बस संचालकों के बीच काफी विवाद हुआ था. यहां तक कि मुकदमे भी परस्पर दर्ज हुए थे और कई बार समझौते होने के बाद लोक परिवहन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड के बाहर से किया जाने लगा था. लेकिन, अब नगर परिषद प्रशासन की सत्ता बदलते ही आदेश निकाला गया कि लोक परिवहन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से ही किया जाएगा, इसके चलते रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश है.