राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: अंडर-19 स्कूली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने फहराया परचम, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत - हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के अहमदनगर में हाल ही में आयोजित अंडर-19 स्कूली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने परचम फहराया है. बड़ी बात यह है कि इस टीम में छह खिलाड़ी हनुमानगढ़ की थी, जिनका बुधवार को हनुमानगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया.

हनुमानगढ़ की खबर, hanumangarh news
हनुमानगढ़ की खबर, hanumangarh news

By

Published : Nov 27, 2019, 7:45 PM IST

हनुमानगढ़.महाराष्ट्र के अहमदनगर में अंडर-19 स्कूली वालीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पहली बार राजस्थान की टीम चैम्पियन बनी है. इस टीम में 6 खिलाड़ी हनुमानगढ़ जिले के सिलवाला खुर्द गांव की थी. इस टीम ने वेस्ट बंगाल को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं इन खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने भी स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके बाद वार्ड नंबर 1 सिविल लाइन में जनक सिंह के निवास स्थान पर सिलवाला खुर्द की बेटियों का जोरदार स्वागत किया गया.

राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने फहराया परचम

वॉलीबॉल जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ की बेटियां लगातार हनुमानगढ़ में राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं. राजस्थान की टीम में कुल 12 खिलाड़ियों में से छह खिलाड़ी हनुमानगढ़ की रही, जो अंडर-19 खेलकर गोल्ड हासिल किया. इससे हनुमानगढ़ की जनता में खुशी की लहर है. राजेश पोटलिया ने बताया कि सिलवाला खुर्द की बेटियों की जो कड़ी मेहनत रंग लाई है. आगे भी बेटियों की ओर से भव्य प्रदर्शन किया जाएगा. हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया जाएगा. इस दौरान सिलवाला खुर्द की बेटियों का हनुमानगढ़ में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया.

पढ़ें- हनुमानगढ़ में 'छोटे सरकार' बने कांग्रेस के 'गणेश', 41 वोटों से बाजी मारी

गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले के सिलवाला खुर्द की बेटियां पूर्व में भी कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट जीतकर हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं. जिससे हनुमानगढ़ जिले का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम भी रोशन हुआ है. अभी खिलाड़ियों और कोच का मानना है कि जल्द ही वे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details