हनुमानगढ़.राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन में अपनी पूर्व की चेतावनी के चलते किसानों ने सोमवार को जिला कलेक्टर के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों का आरोप है कि सरकार जो उनकी जमीन नेशनल हाईवे 754 के लिए एक्वायर कर रही है, उसका पूरा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि वे तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं.
गौरतलब है कि किसान पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर तक बनने वाले नेशनल एक्सप्रेस हाईवे 754 का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस हाईवे को बनाने के लिए जो जमीन सरकार किसानों से ले रही है उसका उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी किसानों ने कई बार प्रशासन और सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था कि उनकी जमीनों के दाम जो सरकार लगा रही है वह बहुत कम है. इस भाव में भी वे अपनी जमीन हरगिज नहीं देंगे, क्योंकि सरकार डीएलसी की दरों के तहत ही उनकी जमीन का भाव कर रही है. लेकिन किसान बाजार रेट से चार गुना अधिक भाव की मांग कर रहे हैं.