हनुमानगढ़. जिले की रहने वाली एक युवती की हरियाणा में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक देने का मामला सामने आया है. बता दें कि मृतका के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी भतीजी जिसका नाम सिमरन है उसका विवाह 9 साल पहले किया गया था, लेकिन उसके पति के साथ अनबन होने पर वह अलग रहने लगी थी.
बता दें कि इसके बाद प्रेम सेतिया नाम के युवक के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए थे और वह दोनों साथ रहने लगे थे. बता दें कि रविवार की रात को 8:00 बजे प्रेम सेतिया उसे जबरन अपने साथ हरियाणा ले गया था, जहां डबवाली में उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू का कहना है उन्होंने मौके पर टीम भेजी है और जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.