राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ की रहने वाली युवती की हरियाणा में हत्या, जांच में जुटी पुलिस - पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

हनुमानगढ़ टाउन में रहने वाली एक युवती की हरियाणा के डबवाली में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक देने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

A woman hailing from Hanumangarh was killed in Haryana, hanumangarh news, हनुमानगढ़ न्यूज
हनुमानगढ़ के रहने वाली युवती की हरियाणा में हत्या

By

Published : Dec 2, 2019, 4:50 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की रहने वाली एक युवती की हरियाणा में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक देने का मामला सामने आया है. बता दें कि मृतका के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी भतीजी जिसका नाम सिमरन है उसका विवाह 9 साल पहले किया गया था, लेकिन उसके पति के साथ अनबन होने पर वह अलग रहने लगी थी.

हनुमानगढ़ की रहने वाली युवती की हरियाणा में हत्या

बता दें कि इसके बाद प्रेम सेतिया नाम के युवक के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए थे और वह दोनों साथ रहने लगे थे. बता दें कि रविवार की रात को 8:00 बजे प्रेम सेतिया उसे जबरन अपने साथ हरियाणा ले गया था, जहां डबवाली में उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू का कहना है उन्होंने मौके पर टीम भेजी है और जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःस्पेशलः पिता बना हैवान, बेटी को जंजीरों में बांध कर रखने और दुष्कर्म का आरोप

वहीं इस मामले में फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मौके पर टीम को भी भेज दिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हत्या किस बात को लेकर की गई है यह जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details