हनुमानगढ़.जिले में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां आरोपी हत्या, चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को संगरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मामूली विवाद को लेकर एक आरोपी ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था.
जानकारी के अनुसार ये पूरा घटनाक्रम संगरिया-हनुमानगढ़ रेल मार्ग के बीच घटित हुआ. मृतक की पहचान किशनलाल के रुप में हुई है. मृतक का हरियाणा के गांव बणी के रहने वाले बूटा सिंह के साथ मामूली विवाद होन गया. इस पर तैश में आए बूटा सिंह ने व्यक्ति की पीट-पीट कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी. वहीं मृतक का शव पटरियों के पास छोड़ कर भाग गया.
ये पढ़ें:हनुमानगढ़ः महिला के साथ गैंगरेप और जबरदस्ती गर्भपात का मामला, 3 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हत्या की जानकारी मिलते ही संगरिया थानाधिकारी इन्द्र कुमार वर्मा दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे. जांच के बाद घटनास्थल रेलवे पुलिस के तहत आने के कारण यह जानकारी उन्हें दी गई. लेकिन शनिवार देर रात तक मामला संगरिया पुलिस और रेलवे पुलिस में अपने-अपने अधिकार क्षेत्र को लेकर अधर झूल में लटकता रहा. इस दौरान मृतक का शव वहीं पड़ा रहा. अंत में रेलवे पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर, शव को मोर्चरी में रखवाया.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 48 वर्षीय किशन लाल मेघवाल के रूप में की गई है. फिलहाल शव को मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया, जहां रविवार को मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.