राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से जनता परेशान, प्रशासन मौन - people

हनुमानगढ़ में इन दिनों शहर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के चलते लोग परेशान हो रहे है. खासकर के बाजार में दुकानवाले. बदहाल ट्रैफिक के चलते लोगों में गुस्सा भरा पड़ा है.

हनुमानगढ़ में बदहाल ट्रैफिक

By

Published : Apr 4, 2019, 3:12 PM IST

हनुमानगढ़. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हुई पड़ी है यहां का ट्रैफिक विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बाजार के अंदर दुकानदार और वाहन चालक आपस में उलझने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि ट्रैफिक थाना अधिकारी को लगे हुए कुछ ही दिन हुए हैं.लेकिन वह पूरी तरह से सक्रिय नहीं है ऐसे में वाहन चालकों और दुकानदारों के बीच आए दिन कोई न कोई झड़प हुई रहती है और बाजार में पूरी तरह से अव्यवस्था फैली हुई है वाहन चालक अपने वाहन बेतरतीब खड़ा करते हैं दुकानों के आगे खड़ा करते हैं जिससे कोई ना कोई विवाद हुआ रहता है.

हनुमानगढ़ में बदहाल ट्रैफिक से परेशान लोग

ऐसा नहीं है कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है बावजूद इसके यहां का प्रशासन पूरी तरह से सोया हुआ है दुकानदारों का कहना है कि कई बार उन्होंने अवगत करवाया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है और अगर अब जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे.पहले जो ट्रैफिक थाना अधिकारी थे वह काफी सक्रिय थे जिसके चलते व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु थी लेकिन उनके जाने के बाद यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है बाजार के हालात बद से बदतर हो गए हैं. देखना होगा की यहां प्रशासन कब तक हरकत में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details