हनुमानगढ़.जिले के गांव चक पोहड़का बारानी में हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर पशुओं की हड्डियों का पाउडर बनाने की फैक्ट्री का लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है. विरोध की कड़ी में ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री बंद करवाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अंदर संदीप नाम के व्यक्ति की ओर से पशुओं की हड्डियों का पाउडर बनाने की नियम विरुद्ध फैक्ट्री शुरू की जा रही है. फैक्ट्री का स्थान आबादी क्षेत्र है और वहां आस-पास 60 से 70 ढाणीया बनी हुई है. पास में ही हिंदू धर्म स्थल हनुमान मंदिर बना हुआ है. जहां पर श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में आते हैं और यह वातावरण प्रदूषित होता है. जिससे कि उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है.