राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: 30 ग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार - Thanaprabhari Babulal

हनुमानगढ़ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, जिले की नोहर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 30 ग्राम चिट्टा (सिंथेटिक ड्रग्स) बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने चिट्टा सहित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

हनुमानगढ़ की खबर, 30 grams of chitta recovered from person

By

Published : Oct 22, 2019, 5:41 PM IST

हनुमानगढ़.बीकानेर के पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार हनुमानगढ़ जिले की नोहर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

नोहर थानाप्रभारी बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान फेफाना तिराहे पर जगविंद्र सिंह उर्फ जग्गी पुत्र गुरतेज सिंह निवासी ढाणी अराइयांन की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 30 ग्राम चिट्टा मिला. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद आगे की जांच शुरू कर दी है.

हनुमानगढ़ में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वहीं, पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ये चिट्टा बलवीर सिंह नाम के शख्स से खरीदा था. पुलिस उससे भी पूछताछ में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

पढ़ें- जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन में 15 स्टैंडिंग वारंटी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उस आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है जिससे इसने चिट्टा खरीदा था. उन्हें उम्मीद है कि इन दोनों से पूछताछ के बाद किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details