हनुमानगढ़. जिले में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम में चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में हनुमानगढ़ सहित श्रीगंगानगर जिले की तहसील के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. कैंप में पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान किए गए, जो मरीज थे उनकी जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी दिया गया. वहीं पेंशन संबंधी समस्याओं के भी निस्तारण किए गए.
एक दिवसीय कैंप में जिले के सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. वहीं श्रीगंगानगर की सादुल शहर तहसील के भी पूर्व सैनिक यहां पहुंचे. आर्मी अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनके समाधान का आश्वासन भी दिया.
पढ़ें: आपणी सरकार: बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में एक के मुकाबले दस आवेदन