राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः पूर्व सैनिकों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा कैंप का आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ - हनुमानगढ़ न्यूज

हनुमानगढ़ में बुधवार को पूर्व सैनिकों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों की जांच की गयी उनको स्वास्थ्य लाभ दिया गया. सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने इस कैंप में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया. वहीं अधिकारियों का कहना था कि एक दिवसीय कैंप में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के पूर्व सैनिक पहुंचे थे और उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया है.

हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news

By

Published : Oct 30, 2019, 9:27 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम में चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में हनुमानगढ़ सहित श्रीगंगानगर जिले की तहसील के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. कैंप में पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान किए गए, जो मरीज थे उनकी जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी दिया गया. वहीं पेंशन संबंधी समस्याओं के भी निस्तारण किए गए.

आर्मी स्वास्थ्य कैम्प

एक दिवसीय कैंप में जिले के सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. वहीं श्रीगंगानगर की सादुल शहर तहसील के भी पूर्व सैनिक यहां पहुंचे. आर्मी अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनके समाधान का आश्वासन भी दिया.

पढ़ें: आपणी सरकार: बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में एक के मुकाबले दस आवेदन

कैंप में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा भी पहुंचे, उन्होंने भी सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से बातचीत की. सैनिकों की मुख्य समस्या थी कि आर्मी के लिए अस्पताल हैं, उनका हनुमानगढ़ जिले में भी निर्माण करवाया जाए. जिससे, कि उन्हें दूरदराज ना जाना पड़े लेकिन, इस मांग पर आर्मी के अधिकारियों ने असमर्थता जताई.

पढ़ें: दिवाली के बाद भी रामा-श्यामा का दौर जारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने सीएम गहलोत से उनके आवास पर की मुलाकात

उनका कहना था कि आर्मी एरिया में ही अस्पताल खुल सकते हैं या दूसरे अस्पतालों के साथ अटैच किया जा सकता है, वहीं जो शहीदों की वीरांगना आई थी उनकी भी कई समस्या थी उनका भी इस कैंप में निराकरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details