राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : उल्टे तरफ थे महिला के ऑर्गन..डॉक्टर ने किया सफल ऑपरेशन - organ

हनुमानगढ़ जंक्शन में डॉक्टर बी. के. चावला ने एक ऐसी महिला के पीत्त की पथरी का सफल ऑपरेशन किया है जिस महिला के दोनों तरफ के ऑर्गन उल्टे थे काफी जटिल ऑपरेशन को डॉक्टर बी. के. चावला ने बिल्कुल आसानी से सफल कर दिया.

डॉ. बी. के. चावला

By

Published : Jun 13, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 9:43 AM IST

हनुमानगढ़.शहर में स्थित चावला अस्पताल के डॉक्टर बी. के चावला ने एक ऐसी महिला के पीत्त की पथरी का सफल ऑपरेशन किया है जिसके दोनों तरफ के ऑर्गन उल्टे थे बावजूद इसके ऑपरेशन करने में सफलता मिली है उल्टे ऑर्गन वाले मरीज का डॉक्टर चावला का यह पहला ऑपरेशन था, उनका कहना है कि लाखों में ऐसा मरीज एक ही होता है आपको बता दें कि मूलत हरियाणा के डबवाली की रहने वाली जिसका हनुमानगढ़ में ससुराल है देवेंद्र कुमारी के दोनों तरफ के उल्टे हैं हार्ट बाई की जगह दाई तरफ है. लीवर दाई की जगह बाई तरफ है इस कारण पित्ते की थैली बाई तरफ चली गयी मरीज देवेंद्र कुमारी कई डॉक्टर के पास गई लेकिन उन्होंने ऑपरेशन करने से मना कर दिया.

उल्टे तरफ ऑर्गन होते हुए भी किया सफल ऑपरेशन

बाद में डॉक्टर चावला ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और उन्होंने अपनी आधुनिक मशीन हार्मोनिक इस्कल्पर से इस ऑपरेशन को सफल बना दिया. ऑपरेशन के बाद महिला बिल्कुल स्वस्थ है उनका कहना है कि उन्हें भी जब जांचें करवाई तब पता चला कि उनके ऑर्गन जो है वह उल्टे हैं उन्हें भी चिंता हुई कई डॉक्टरों के पास जिस तरह से भाग गई तो सब ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था. आखिरकार डॉ बी. के चावला ने यह करिश्मा किया और उनका सफल ऑपरेशन किया.

इसे वे काफी खुश है. डॉ बी. के चावला का यह एक ऐसा पहला ऑपरेशन था जिन्होंने अपने जीवनकाल में कभी नहीं किया ऊपर चावला का कहना है कि यह संभव हुआ है उनकी आधुनिक मशीन के कारण इस मशीन से जब ऑपरेशन किया जाता है तो ब्लीडिंग नहीं होती जिसका उन्हें फायदा मिलता है उनके अनुसार यह अपने आप में उनके लिए चैलेंज था लेकिन उन्होंने इसे पूरा कर दिखाया डॉ बी के चावला की चिकित्सा क्षेत्र में हर और तारीफ हो रही है.

Last Updated : Jun 13, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details