राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः जनप्रतिनिधि की नहीं सुन रहे अधिकारी, तंबू लगाकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक - MLA Amit Chachan News

हनुमानगढ़ के नोहर विधानसभा क्षेत्र में सिद्धमुख नहर परियोजना में अक्सर पानी चोरी की सूचनाएं मिलती रहती हैं. मामले को लेकर विधायक ने कई बार अधिकारियों को चोरी रोकने के लिए निर्देश दिए, लेकिन अधिकारियों ने विधायक की बातों को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में गुरुवार को पानी चोरी की सूचना मिलने पर विधायक अमित चाचाण ने खुद नहर पर तंबू लगाकर धरना शुरू कर दिया.

विधायक अमित चाचाण का नहर पर धरना,  MLA Amit Chachan strike on the canal
विधायक अमित चाचाण

By

Published : Jan 2, 2020, 10:49 PM IST

हनुमानगढ़.जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र में सिद्धमुख नहर परियोजना में अक्सर पानी चोरी की सूचनाएं मिलती रहती है. जिस पर विधायक ने कई बार अधिकारियों को चोरी रोकने के लिए निर्देश दिया, लेकिन अधिकारियों ने विधायक की बात को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद गुरुवार को पानी चोरी की सूचना मिलने पर विधायक अमित चाचाण खुद नहर पर तंबू लगाकर धरना शुरू कर दिया है.

विधायक अमित चाचाण का सिद्धमुख नहर पर धरना

नहर के आखिरी छोर पर रहने वाले किसानों को उनके हक का पानी नहीं मिल पाता है. इस संबंध में किसानों ने कई बार विधायक से गुहार लगाई. मामले को लेकर विधायक अमित चाचाण ने अधिकारियों की कई बार बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए कि पानी चोरी को रोका जाए, लेकिन अधिकारी ने इस संंबंध में कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, नहर से लगातार पानी चोरी की सूचनाएं आते रहती है.

पढ़ें- स्पेशलः 300 गांव में टिड्डी दल का तांडव, लाखों हेक्टेयर फसल तबाह लेकिन प्रशासन नाकाम

बता दें कि अमित चाचाण जब से विधायक बने हैं तब से 5 बार वह सिद्धमुख नहर का दौरा कर चुके हैं. लेकिन विधायक को दौरे के दौरान कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं मिलते हैं. वहीं, गुरुवार को किसानों ने जब विधायक से पानी चोरी की शिकायत की तो विधायक अमित चाचाण खुद मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां कोई अधिकारी नहीं मिला.

मामले को लेकर विधायक अमित चाचाण का कहना है कि वह कई बार पानी चोरी के लिए अधिकारियों से मीटिंग की है. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी महज कागजी कार्रवाई करते हैं. अमित चाचाण ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था, लेकिन पानी चोरी फिर भी नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि अब परेशान होकर वह खुद नहर की पहरेदारी कर रहे हैं. चाचाण ने कहा कि किसान को उनके हक का पानी मिले, इसके कारण उन्होंने यहां पर तंबू लगाकर धरना शुरु कर दिया है.

पढे़ं-Exclusive: शुद्ध और सही खाद्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध: रमेश चंद्र मीणा

वहीं, विधायक के नहर पर पहरेदारी की सूचना के बाद सिंचाई विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे. विधायक अमित चाचाण ने चेतावनी भी दी है कि अब इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान को उसका पूरा हक मिल सके पूरा पानी मिल सके यह सुनिश्चित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details