हनुमानगढ़. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में संगरिया विधायक पीलीबंगा विधायक जिला प्रमुख सहित जिला परिषद के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने मुख्य तौर पर पानी की समस्या का मुद्दा रखा.
हनुमानगढ़ जिला परिषद की बैठक बुधवार को हुई बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. नोहर भादरा क्षेत्र के किसान पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है. सदस्यों ने कहा कि उनकी समस्याओं से कई किसानों की फसलें सूख चुकी है. उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पर कच्चे खाले हैं उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा है और आखिरी टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
बैठक में सदस्यों ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाया गया है. बैठक में मुद्दा उठाया गया था लेकिन अधिकारी इसके लिए गंभीर नहीं है. वहीं इस मुद्दे पर जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याएं दूर होनी चाहिए.
पढ़ें - सांगली में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाएगा बागीदौरा का जैन दल
वहीं सांगरिया विधायक गुरदीप शाहपिनी ने कहा कि जो किसानों के लिए कानून बनाया गया था कि अपनी समस्याएं जयपुर लेकर जाएंगे उसमें संशोधन किया जाना चाहिए. बता दें कि इस बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. चिकित्सा स्वास्थ्य और जल संबंधी समस्याओं पर सदन का ध्यान दिलाया. वहीं जो अधिकारी इस बैठक में नहीं पहुंचे थे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आग्रह किया गया, जिस पर जिला प्रमुख ने अधिकारियों ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को निर्देशित किया है.