हनुमानगढ़.पाकिस्तान के ननकाना साहिब से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंचा. वहीं नगर कीर्तन के स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा. जगह-जगह पर लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया.
हनुमानगढ़ पहुंचा अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन ऐसे में नगर कीर्तन का पूरे हनुमानगढ़ शहर में अग्रवाल समाज, मुस्लिम समाज, सिख समुदाय और दूसरे हिंदू संगठन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. सोमवार सुबह जिला कलेक्टर ने मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर नगर कीर्तन का स्वागत किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी नगर कीर्तन का स्वागत किया गया. सांसद निहालचंद भी इस मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी नगर कीर्तन का स्वागत किया और माथा टेक कर खुशहाली की कामना की.
पढ़े: सीएम गहलोत से मिले राजस्थान रोडवेज के पदाधिकारी...मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
खास बात यह रही कि संगत नगरकीर्तन की पालकी और गुरूओं के शस्त्रों की एक झलक पाने के लिए लोगों में उतसुक्ता दिखी. नगर कीर्तन जहां-जहां पहुंचने वाला था, श्रद्धालुओं ने पहले ही वहां पटाखे और आतिशबाजियों से नगर कीर्तन का स्वागत किया. नगर कीर्तन में सबसे पहले बाइक पर सवार युवा चल रहे थे, वहीं बीच में फुलों से सजी भव्य पालकी में श्रीगुरू ग्रंथ साहिब विराजमान थे. इसके बाद शस्त्रों से सजी बस को देखने के लिए मानों हर कोई उमड़ पड़ा.
धीरे-धीरे चल रही ऐतिहासिक बस में रखी पवित्र खड़ाउ और कृपाण को कैमरों में कैद करने की जैसे होड़ मच गई. शस्त्र वाली बस में श्रीगुरूनानक देवी जी के खडाउ, छठे पातशाही गुरू हरगोबिंद सिंह और दसवें पातशाह गुरू गोबिंद सिंह जी के शस्त्रों को नामों के साथ सजाया गया था.
पढ़े: गहलोत कैबिनेट के फैसले पर पूनिया बोले- वादे से मुकरी सरकार तो कटारिया ने कहा- ये थूक कर चाटने वाली बात
इस अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का हनुमानगढ़ शहर में जिस तरह से स्वागत किया गया, उससे यह साबित हो गया है कि गुरु नानक देव जी के लिए सभी के दिलों में अथाह प्रेम हैं. वहीं इस नगर कीर्तन में लोगों ने एकता और भाईचारे की मिसाल भी कायम की क्योंकि सभी धर्म के लोगों ने इस नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया. वहीं हनुमानगढ़ में स्वागत के बाद नगर कीर्तन श्री गंगानगर के लिए रवाना हो गया.