राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुले में लगे ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को न्योता - hanumangarh

शहर में एक पार्क में खुले में ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण लोगों ने यहां प्रदर्शन किया. लोगों को कहना है की इस तरह खुले में लगा ट्रांसफार्मर आमजन के लिए हादसों को न्योता दे रहा है.

खुले में लगा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसों को नयोता

By

Published : Jun 17, 2019, 3:42 PM IST

हनुमानगढ़. वार्ड दो में पार्क चमकौर सिंह में विद्युत विभाग का लगाया गया ट्रांसफार्मर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुका है. लोगों का आरोप है कि यह ट्रांसफार्मर पार्क के अंदर खुले में लगा हुआ है और इसकी ऊंचाई बहुत कम है जिससे कोई भी बच्चा या आमजन इसकी चपेट में आ सकता है. इस बाबत कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है लोगों ने चेतावनी भी दे दी है कि अगर इस ट्रांसफार्मर को यहां से नहीं हटाया जाता है तो पूरे वार्ड के लोग अब विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

खुले में लगा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसों को न्योता

इस ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए पहले भी कई बार प्रदर्शन किए जा चुके है मगर प्रशासन बिल्कुल भी गम्भीर नही है,हालांकि कई बार आश्वासन जरूर दिए गए मगर समस्या का हल नही निकाला गया,अब न जाने कब विभाग की आंखे खुलती है और न जाने कब लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details