राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट क्लब के हालात में सुधार, प्रैक्टिस में जुटे खिलाड़ी - District Cricket Association

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के विवाद के चलते हनुमानगढ़ जिला क्लब के हालात बद से बदतर हो चुके थे. लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद पुराने एसोसिएशन के लोग अब सक्रिय हो गए हैं और जिला क्लब के हालात को सुधारने में लगे हैं. यहां पर दोबारा से मैदान का लेवल करवाया गया है. साथ ही पूरे मैदान में नई घास लगवाई जा रही है.

जिला क्लब के हालात में सधार, Improvement in the situation of the district club

By

Published : Oct 28, 2019, 8:13 PM IST

हनुमानगढ़. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के विवाद के चलते हनुमानगढ़ जिला क्लब के हालात बद से बदतर हो चुके थे. जिस मैदान ने इंडिया टीम को दीपक चाहर और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी दिए हों उसके हालात इतने खराब हो गए थे कि यहां पर क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो चुका था. लेकिन एक बार फिर से अब इसके हालात सुधरने लगे हैं.

जिला क्लब के हालात में सुधार

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चुनाव की घोषणा के बाद पुराने एसोसिएशन के लोग अब सक्रिय हुए हैं और जिला क्लब के हालात को सुधारने में लगे हैं. यहां पर दोबारा से मैदान का लेवल करवाया गया है. साथ ही पूरे मैदान में नई घास लगवाई जा रही है. जिसके बाद अब यहां पर खिलाड़ी प्रैक्टिस करने लगे हैं.

पढे़ं : गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

वहीं, प्रैक्टिस करवाने वाले कोच का कहना है कि मैदान पहले पूरी तरह से खराब हो चुका था. लेकिन अब मैदान पटरी पर आने लगा है और यहां खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. साथ ही कोच ने बताया कि जिला क्लब में अंडर-14 के मैच भी अभी करवाए गए थे जिसके बाद से उम्मीद जगी है कि यहां पहले वाला क्रिकेट दोबारा शुरू हो जाएगा.

साथ ही मैदान में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को भी उम्मीद है कि वह यहां अब लगातार प्रैक्टिस कर सकेंगे और उनका खेल सुचारू हो जाएगा. खिलाड़ियों ने बताया कि जिला क्लब के हालात खराब होने के चलते उनका क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो गया था. जिसके चलते उन्हें गली और मोहल्लों में प्रैक्टिस करना पड़ रहा था. लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर से उनकी प्रैक्टिस जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details