हनुमानगढ़.कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हनुमानगढ़ भाजपा ने 51 हजार रुपए का चेक राजकीय जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमपी शर्मा को सौंपा. यह चेक भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई और जिला महामंत्री जुगलकिशोर गौड़ ने आवश्यक उपकरण क्रय करने के लिए सौंपा.
साथ ही एक लाख रुपए का चेक प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को भी सौंपा. जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राशन और भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं. साथ ही सभी बूथ अध्यक्षों को प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक राशी भेजने का आह्वान किया है.