राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मां की ख्वाहिश पूरी करने लाडला बेटा हेलीकॉप्टर से घर लाया दुल्हन - हेलीकॉप्टर में बारात

अपनी मां और परिजनों की इच्छा पूरी करने के लिए एक बेटा हेलीकॉप्टर में बारात लेकर दुल्हनिया के संग फेरे लेने और उसे घर लाने पहुंचा. मामला हनुमानगढ़ जिले का है. दूल्हे की शादी रविवार को हुई थी.

हनुमानगढ़, groom in a helicopter

By

Published : Nov 24, 2019, 11:24 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में एक बेटा अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया लेने बारात लेकर रवाना हुआ. जिले के तलवाड़ा झील गांव निवासी और नामी म्यूजिक कम्पनी के मालिक केवी ढिल्लो की रविवार को शादी हुई. खास बता ये रही कि अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए ढिल्लो तलवाड़ा से पटियाला हेलीकॉप्टर में बारात लेकर गया.

मां की इच्छा पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर से बारात लेने पहुंचा दूल्हा

दूल्हे केवी ढिल्लो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां की इच्छा पूरी की है, जिससे उन्हें संतुष्टि है. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में बारात लेकर जाने की जानकारी न तो उन्होंने अपनी पत्नी को दी और न ही ससुराल पक्ष को. बड़ी बात ये रही कि केवी ढिल्लो ने अपनी शादी पर मां की इच्छा तो पूरी की ही. वहीं उनके पूरे परिवार के चंडीगढ़ में सेटल होने के बावजूद भी वो अपनी जड़ें नहीं भूले और गांव में आकर शादी की. ढिल्लो की बारात के लिए आए हेलीकॉप्टर को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण भी हेलीपेड पर जुटे रहे.

पढ़ें:अनूठी पहल : बाड़मेर पहुंची मोटिवेटर नीतू चोपड़ा, देशभर की यात्रा कर बेटियों को करेंगी मोटिवेट

वहीं केवी ढिल्लो के परिजनों ने केवी द्वारा मां की इच्छा पूरी करने पर खुशी जताई. साथ ही कहा कि हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने से ग्रामीणों को एक सन्देश भी जाता है कि आज के युवाओं को दिल लगाकर मेहनत करनी चाहिए और नशे से बचना चाहिए. ताकि वे खूब तरक्की करें और अपने माता-पिता की इच्छा पूरी कर सकें. बारात जाने के समय पुलिस द्वारा भी बन्दोबस्त किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details