हनुमानगढ़. किसान संगठन द्वारा देशव्यापी चक्का जाम के आह्वान के चलते हनुमानगढ जिले में भी किसानों और विपक्षी राजनीतिक संगठनों द्वारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम कर सभाओं का आयोजन किया गया. जिले में मुख्यता टाउन-जक्शन मार्ग, सतीपुरा मार्ग, हनुमानगढ-सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित मक्कासर गांव, हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे के कोहला टोल नाके सहित तहसील स्तर पर भी जाम की स्थिति रही.
जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं वाहन शहर के बीचोबीच जाम की वजह से वाहन चालक परेशान दिखे. वहीं महिला जनवादी समिति राज्य अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा और माकापा नेता रामेश्वर वर्मा सहित सभी ने एकजुट होकर चेतावनी दी कि अगर कानून वापिस नहीं लिए गए, तो वे दिल्ली कूच करते हुए आंदोलन को उग्र रूप देंगे.