हनुमानगढ़. जिले के नोहर में करीब पांच महीने पहले गुमशुदा हुए पत्नी और पुत्र की तलाश की मांग को लेकर परिवारजनों ने धरना प्रारंभ कर भूख हड़ताल शुरू कर दी. परिवारजनों ने यह धरना गुरुवार को नोहर उपखंड कार्यलय के समक्ष दिया.
पांच महिने से लापता मां बेटे की तलाश कि मांग को लेकर परिजन भूख हड़ताल पर वहीं इस भूख हड़ताल पर पंचायत समिति सदस्य प्रताप सहारण और दिलावर बैठे. इससे पूर्व परिवारजनों और ग्रामीणों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया है कि 18 जून को नोहर पुलिस थाना में सुनीता और हर्ष की गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई गई थी. लेकिन, आज तक दोनों का कोई पता नहीं चला है. उन्होंने पुलिस की जांच प्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए बताया कि वे पिछलें पांच महिने से दोनों की तलाश के लिये हर जगह गुहार लगा चुके है. मगर न्याय नहीं मिलने के कारण उन्हें मजबूर होकर आन्दोलन का सहारा लेना पड़ रहा है.
पढेंः हनुमानगढ़ में किसानों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
परिवारजनों ने बताया है कि सुनीता और पांच साल का उसका पुत्र हर्ष 18 जून रात को अचानक घर से गायब हो गये. जिसको लेकर नोहर पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिर्पोट भी दर्ज कराई गई. मगर पुलिस की तरफ से आज तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई. ज्ञापन में बताया गया है कि कार्रवाई करना तो दूर की बात संतोषजनक जबाव भी नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि 5 महिने बीत जाने के बाद भी आज तक उसके पुत्र और पत्नी का कोई अता-पता नही है. धरने पर बैठे पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी और पुत्र जब तक नहीं मिल जाते तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा. उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए कहा कि पुलिस महज कार्रवाई के नाम पर आश्वासन दे रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.