हनुमानगढ़.सिंधी समाज आक्रोश मामले में नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि सिंधी समाज के लोगों को जिन युवकों ने गालियां निकाली थी, अभद्रता की थी, उन युवकों पर गैंगरेप का मामला दर्ज है. इसीलिए वे पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे थे, कि मामला वापस ले. समाज के लोगों ने दोबारा जंक्शन थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, रात को कुछ युवकों ने सिंधी समाज के घर पर हमला कर दिया था. साथ ही समाज के महिलाओं और लोगों को गालियां दी. इससे आक्रोशित होकर समाज के लोगों ने थाने में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया, लेकिन उसे थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया. जिससे सिंधी समाज के लोगों में और आक्रोश फैल गया.
सिंधी समाज की महिला शकुतंला ने कहा कि एक तो उन युवकों पर गैंगरेप का मामला दर्ज है, उल्टा वहीं लोग समाज के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं. धमका रहे हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.