हनुमानगढ़. गांव जरोवरपुरा के वार्ड 12 में गली खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन में गली का कब्जा नहीं हटवाया गया तो वे जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि ओमप्रकाश पुत्र भूराराम का वार्ड 12 में 100 बाई 65 फीट का खरीदशुदा भूखंड है. वह काफी गरीब है इसलिए उसने घर के चारों तरफ कांटो की बाड़ कर रखी है. लेकिन कुछ लोग उसके घर पर कब्जा करना चाहते है. इसके लिए उन्होंने गली में कब्जा करना शुरू कर दिया है.
गली खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दी चेतावनी
पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर को बताया कि उसके पड़ोस में रसूखदार लोगों के घर है. जिनमे पड़ोसी महेंद्र तरड़ एवं सूरजभान थाकड़ ने उसके घर के आगे कब्जा करने की नियत से ईंटें डाल रखी है. तो वहीं कूड़े की ढेरी भी बना रखी है. दोनों व्यक्ति पीड़ित को धमकी देते हैं की वे उसे यहां नहीं रहने देंगे.
ज्ञापन में बताया गया कि दोनों लोगों ने सांठ-गांठ कर प्रार्थी का घर तक खरीदने के चक्कर में है. इसलिए गली को पूरी तरह से खुलवाया जाए एवं कूड़ा-करकट हटाया जाए. ज्ञापन में बताया कि इससे पहले भी कई बार यह मांग उठाई गई है. सीईओ को भी अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में यदि इस गली को नहीं खुलवाया गया तो दोनों लोग प्रभावशाली होने के कारण कोई भी घटना घटित हो सकती है.
इस मांग को लेकर पूर्व में भी पीड़ित परिवार द्वारा प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब पीड़ित परिवार ने मन बना लिया है की जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी तब तक वह जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर परिवार सहित धरना प्रदर्शन करेंगे.