हनुमानगढ़. एसीबी हनुमानगढ़ (Hanumangarh ACB) की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. टीम ने पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि जमीन को रहन मुक्त करने की एवज में मांगी थी.
पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति का मामला: 3 अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर ACB का सर्च पूरा, करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा
एसीबी हनुमानगढ़ के निरीक्षक सुभाषचंद्र ने बताया कि परिवादी सतीश कुमार ने शिकायत दी कि वह चक 2ए बिरानी में नाजर सिंह की 8 बीघा भूमि पर काश्त करता है. नाजर सिंह ने इस जमीन पर लोन लिया था, जो भर दिया. लेकिन, जमीन को रहन मुक्त करने की एवज में खिनानिया पटवारी गणेशाराम 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.
शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को मामले का सत्यापना करवाया. इस दौरान पटवारी से 5 हजार रुपए में जमीन को रहन मुक्त करने की बात हुई, लेकिन पटवारी गुरुवार को ही 4 हजार रुपए देने की बात कही जिसपर परिवादी राजी हो गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने पटवारी गणेशाराम को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
पटवारी के मकान की ली जाएगी तलाशी
एसीबी टीम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पटवारी के गुलाबगढ़ स्थित मकान और क्वार्टर की तलाशी ली जाएगी. आरोपी पटवारी को श्रीगंगानगर कोर्ट में पेश किया जाएगा.