हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने कुछ लोगों को दिवाली पर पटाखे चलाने से रोका तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके सिर पर गमला दे मारा. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के बेटे ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला...
दिवाली की शाम टाउन थाना क्षेत्र की बरकत कॉलोनी के वार्ड 46 में कुछ लोग पटाखे चला रहे थे. पड़ोस में रहने वाली एक महिला कविता मंडल ने जब उनको रोका तो वो महिला के साथ कहासुनी करने लगे मारपीट शुरू कर दी. उनमें से एक ने महिला के सिर पर गमले से वार कर दिया. जिसके बाद महिला अचेत हो गई. महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.