राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में कुआं खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 2 लोगों की दबने से मौत - ETV Bharat Rajasthan news

हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के गांव रामगढ़ में कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी से दो लोग दब (accident During Digging of Well in Hanumangarh) गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. मौके पर 6 जेसीबी व 3 दर्जन ट्रैक्टरों की मदद से खुदाई की गई और दोनों के शवों को बाहर निकाला गया.

accident During Digging of Well in Hanumangarh
accident During Digging of Well in Hanumangarh

By

Published : Nov 18, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:08 AM IST

नोहर (हनुमानगढ़). हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के गांव रामगढ़ में कुएं की मिट्टी धंसने से दो लोग दब (accident During Digging of Well in Hanumangarh ) गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों लोग जमीन में लगभग 35 फीट नीचे दबे हुए थे. सूचना पर पहुंचा प्रशासनिक अमला दोनों लोगों का रेस्क्यू कर दोनों के शवों को बाहर निकलवाया.

घटना क्षेत्र के गांव रामगढ़ की है. जानकारी के अनुसार गांव के पास स्थित एक खेत में कुआं खुदाई का काम चल रहा था. मौके पर कृष्ण कुमार मेघवाल व मिस्त्री छोटूराम खुदाई करने के लिए कुएं में उतरे हुए थे. इस दौरान अचानक से कुएं की मिट्टी धंस गई. इसके कारण दोनों लोग मिट्टी में दब गए. घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी रेस्क्यू में जुटे हैं. ग्रामीण भी बचाव कार्य में प्रशासन का सहयोग करने में लगे हुए हैं. मौके पर नोहर, भादरा के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद है.

हनुमानगढ़ में कुआं खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी

पढ़ें. करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 6 की मौत...मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं

32 फिट तक खोदा गया : गोगामेड़ी थानाप्रभारी अजय कुमार ने बताया कि कुएं को रात्रि 10 बजे तक 32 फीट तक खोदा गया. मौके पर 6 जेसीबी व 3 दर्जन ट्रैक्टरों की मदद से खुदाई की गई. इसके बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. प्रशासन व पुलिस महकमा भी मौके पर मौजूद हैं.

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details