हनुमानगढ़. जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार शाम को एक युवक नोहर एसडीएम, सरपंच पति, सेक्रेटरी व ई मित्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़ गया. साथ ही कार्रवाई न करने पर फांसी लगाने की धमकी देने लगा. अधिकारियों को इसकी सूचना मिली, तो हड़कंप मच गया. तीन घंटे की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा, तब प्रशासन ने राहत की सांस ली.
अपनी मांगों को लेकर पेड़ पर चढ़ा युवक युवक से बातचीत की गई तो उसका कहना था कि एक साल पहले ग्राम पंचायत फेफाना में ओलावृष्टि के फॉर्म भरे गए थे. एक फार्म के 60 रुपए लिए गए थे. लगभग डेढ़ लाख रुपए इकट्ठे भी हुए थे, जो कि अब फिर ओलावृष्टि के फार्म को लेकर ग्राम पंचायत कह रही है कि दोबारा फार्म भरे जाएंगे और वह डेढ़ लाख रुपए सरपंच पति, सेक्रेटरी ई मित्र संचालक व अन्य उन पैसों को खा गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पढ़ें-पुष्कर के होटल में विदेशी पर्यटक की संदिग्ध मौत
कुछ दिन पहले चिरंजीवी योजना को लेकर युवक जसवंत बेनीवाल ने ग्राम पंचायत के बाहर निशुल्क ग्रामीणों के फार्म भर रहा था. निशुल्क फॉर्म भरने को लेकर सरपंच पति सेक्रेटरी व अन्य जनों ने कहा कि यहां निशुल्क फार्म नहीं भरने हैं. निशुल्क फॉर्म भरने को लेकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है, इसको लेकर जसवंत बेनीवाल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक असीजा को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कार्रवाई नही होने पर युवक पेड़ पर चढ़ गया.
सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम कपिल यादव डीएसपी प्रशांत कौशिक नायब तहसीलदार दानाराम मीणा, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. युवक से बातचीत भी की, लेकिन युवक अपनी मांग को लेकर अड़ा रहा. करीब 3 घंटे के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक असीजा व डीएसपी प्रशांत कौशिक ने युवक जसवंत बेनीवाल को लिखित में आश्वासन दिया कि राजनीतिक दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी. निष्पक्ष जांच की जाएगी, तब जाकर युवक नीचे उतरा.