राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भ्रूण लिंग जांच करते दो लोग 2 गिरफ्तार, टीम ने सोनोग्राफी सेंटर को किया सील - हनुमानगढ़

पीसीपीएनडीटी टीम ने डिकॉय ऑपरेशन कर हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में चल रहे एक सोनोग्राफी सेंटर के संचालक सहित उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया है. वहीं सेंटर को सील कर सोनोग्राफी मशीन को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.

भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, टीम ने सेंटर को किया सील

By

Published : May 11, 2019, 10:41 PM IST

हनुमानगढ़. पीसीपीएनडीटी टीम ने डिकॉय ऑपरेशन कर हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में चल रहे एक सोनोग्राफी सेंटर के संचालक सहित उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करने पहुंची टीम के सदस्यों का कहना रहा कि इन दोनों के खिलाफ लंबे समय से भ्रूण लिंग जांच संबंधी शिकायतें मिल रही थी. इस पर टीम ने डिकॉय कार्रवाई के जरिए आरोपियों को पकड़ा. साथ ही सेंटर को सील कर सोनोग्राफी मशीन को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.

भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, टीम ने सेंटर को किया सील

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी डॉ. समित शर्मा के अनुसार सूचना के आधार पर एएसपी शालिनी सक्सेना के नेतृत्व में टीम का गठन कर संगरिया में कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि संगरिया के भगत सिंह चौक पर स्थित प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन राकेश चौधरी व उसका पार्टनर मुकेश स्वामी करते हैं. ये दिल्ली निवासी एक चिकित्सक को हायर कर सोनोग्राफी करते हैं. शिकायत है कि लंबे समय से ये भ्रूण लिंग जांच भी करते हैं.

इसी शिकायत की पुष्टि और टीम को मिल रही शिकायत के बाद शनिवार को संयुक्त टीम ने डिकॉय ऑपरेशन कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राकेश ने गर्भवती महिला को भ्रूण लिंग जांच के लिए शनिवार सुबह बुलाया और उससे 54 हजार रुपए लेकर करीब दो घण्टे तक इधर-उधर घुमाता रहा. इसके बाद प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लेकर गया और उसकी जांच करवाई. कुछ देर बाद बाहर आकर उसने गर्भ में लड़का होना बताया. इस पर गर्भवती का इशारा मिलते ही टीम ने सेंटर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही हैं कि उन्होंने इससे पहले कितनी बार भ्रूण लिंग जांच की और इस कार्य में और कौन-कौन लोग शामिल है. इसके साथ ही टीम ने सोनोग्राफी मशीन व एक्टिव ट्रेकर को सील कर दिया है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को भ्रूण लिंग की जांच करवाने के लिए की गई महिला से बातचीत के दौरान भी राकेश ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details