डूंगरपुर. कोरोना का खतरा देशभर में लगातार बढ़ रहा है, फिर भी देशभर में नीट और जेईई जैसी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसके विरोध में यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और परीक्षाएं निरस्त करवाने की मांग की. इसे लेकर यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
जेईई और नीट जैसी राष्ट्रस्तरीय प्रवेश परीक्षाओं को कोविड संक्रमण के चलते स्थगित करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राकेश अहारी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और कहा कि जेईई और मेडिकल एंट्रेंस परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए.
पढ़ेंः जयपुर में NSUI का अनिश्चितकालीन धरना, NEET और JEE परीक्षा स्थगित कराने की मांग