डूंगरपुर. धम्बोला थाना क्षेत्र के गेलन गांव में एक युवक ने घर के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही गांववालो की भीड़ जमा हो गई. अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सुसाइड के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि गेलन का रहने वाला बंशीलाल मंगलवार रात को खाना खाने के बाद परिजनों के साथ ही सोया था. बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो बंशीलाल घर में नहीं था. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसकी लाश घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटकती मिली. सूचना मिलने पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पंचनामा बनाने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें:जोधपुर में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, 800 लीटर कच्ची शराब नष्ट
परिजनों ने बताया की बंशीलाल गांव के ही एक युवक छगन के साथ 21 जनवरी को गुजरात मजदूरी के लिए गया था. जहां छगन अचानक से गायब हो गया. जिसकी जानकारी बंशीलाल ने गांव आकर उसके परिजनों को दी. लेकिन छगन के परिजनों ने बंशीलाल पर ही छगन को गायब करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से बंसी अवसाद में चल रहा था.