राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा - डूंगरपुर में युवक ने की आत्महत्या

डूंगरपुर के कोदरिया गांव में ईंट भट्टों में काम करने वाले एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भट्टे के पास एक नीम के पेड़ से लटका उसका शव मिला है. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

suicide in Kodaria village, youth committed suicide in Dungarpur
युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

By

Published : May 25, 2021, 1:51 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में एक युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं युवक के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

धंबोला थाना पुलिस के अनुसार कोदरिया निवासी हेमराज ताबियाड ईंट के भट्टों पर काम करता था. सोमवार रात के समय वह अपने ईंट भट्टे पर सोया था. मंगलवार सुबह वह घर पर नहीं आया तो परिजन ईंट भट्टे पर तलाश करते हुए पहुंचे तो हेमराज वहां नहीं था. परिजनों ने जब आसपास ढूंढा तो भट्टे के पास एक नीम के पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.

पढ़ें-जयपुर: कुएं में गिरने से सांड की हुई मौत, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बच पाया

इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई ओर भट्टे के पास कई लोग एकत्रित हो गए. परिजनों ने मामले की जानकारी धंबोला थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी रखवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इधर आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details