डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में एक युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं युवक के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार कोदरिया निवासी हेमराज ताबियाड ईंट के भट्टों पर काम करता था. सोमवार रात के समय वह अपने ईंट भट्टे पर सोया था. मंगलवार सुबह वह घर पर नहीं आया तो परिजन ईंट भट्टे पर तलाश करते हुए पहुंचे तो हेमराज वहां नहीं था. परिजनों ने जब आसपास ढूंढा तो भट्टे के पास एक नीम के पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.