डूंगरपुर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के नालफला गांव में माताजी मंदिर के महिला पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी. महिला पुजारी मंदिर के पास ही घर की छत पर सोई थी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है, फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
वरदा थाना पुलिस के अनुसार नालफला गांव निवासी ज्योति गांव में माताजी मंदिर में पुजारी थी और मंदिर में सेवा का काम करती थी. मंदिर के ठीक पास ही उसका घर है. सोमवार रात के समय वह अपने घर की छत पर सोई थी. सुबह काफी देर तक नीचे नहीं आने पर परिजनों ने छत पर जाकर देखा तो छत पर बिछी खांट पर पुजारी महिला ज्योति लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी. उसके मुंह पर चोट के निशान भी थे, जिस कारण उसकी मौत हो चुकी थी.