राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जानलेवा हमले के आरोपियों की जमानत के बाद चौराहे पर स्वागत-सत्कार, पीड़ित पक्ष ने किया थाने का घेराव - जुलूस निकाले जाने पर पीड़ित पक्ष आक्रोशित

डूंगरपुर में 10 दिन पहले आसपुर में एक होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद स्वागत-सत्कार और जुलूस निकाले जाने पर पीड़ित पक्ष आक्रोशित है. ऐसे में रविवार को सैकड़ों लोगों ने आसपुर थाने का घेराव किया और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई.

Welcomes at crossroads after the bail, जानलेवा हमले के आरोपियों की जमानत
आक्रोशित पीड़ित पक्ष ने किया थाने का घेराव

By

Published : Feb 2, 2020, 6:02 PM IST

डूंगरपुर. जिले में बीते 23 जनवरी को आसपुर में एक होटल व्यापारी पर हमले की घटना के बाद लोगों की ओर से एसपी को ज्ञापन देने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में कोर्ट की ओर से तीनों ही आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

आक्रोशित पीड़ित पक्ष ने किया थाने का घेराव

वहीं, रिहा हुए भाजपा नेता के पुत्र जितेंद्र सिंह रायकी सहित तीनों आरोपियों का आसपुर थाने के सामने चौराहे पर लाकर स्वागत-सत्कार किया गया. आरोपियों को फूल मालाएं पहनाई गई और वाहन जुलूस निकाला गया. वहीं स्वागत से लेकर जुलूस के वीडियों और फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, जिस पर पीड़ित पक्ष आक्रोशित हो उठा.

पढ़ेंः जयपुर: आदर्श नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

गोल गांव से बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा आसपुर थाने पहुंचे और पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों का जिस तरह से स्वागत सत्कार किया गया और उसके बाद जुलूस निकाला, इससे ऐसा लग रहा था जैसे कोई अच्छा काम करके आ रहे थे.

इसके बाद फोटो के साथ कई कमेंट्स भी वायरल हो रहे हैं, जिससे हमलावरों में कोई भय नहीं लग रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने हमलावरों की ओर से फिर से हमले जैसी वारदात करने की आशंका भी जताई है.

पढ़ेंः आग का गोला बना टैंकर, बड़ा हादसा होते-होते टला

इसकी सूचना पर सागवाड़ा डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा जताया. बता दें कि होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले की घटना 23 जनवरी को हुई थी, जिस पर पुलिस ने मामले में आसपुर से भाजपा नेता के पुत्र सहित 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details