डूंगरपुर.जिले के साबला थाना क्षेत्र में बांसवाडा-उदयपुर स्टेट हाइवे पर मुंगेड़ गांव के पास दो कार आमने-सामने टकरा गई. हादसे में दोनों कार सवार युवकों की की मौत हो गई. जबकि हादसे में मां-बेटे सहित 6 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को साबला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करवाया है. वहीं मोर्चरी में दोनों मृतकों के शवों को रखवाया है.
डूंगरपुर जिले के साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी चिन्मय दीक्षित अपने पत्नी व बेटे के साथ आसपुर आए थे. वहीं वापस कार में सवार होकर बांसवाड़ा लौट रहे थे. इस दौरान बांसवाडा-उदयपुर स्टेट हाइवे पर मुंगेड़ गांव के पास उनकी कार सामने से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी कार से टकरा गई.
पढ़ेंःनागौर में बोलेरो-ट्रेलर में भिड़ंत, 3 की मौत, कार के उड़े परखच्चे
पढ़ेंः Road Accident in Alwar : शादी समारोह में आए बालक को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत
हादसे में चिन्मय दीक्षित और दूसरी कार सवार अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चिन्मय की पत्नी गर्तिका और उसके बेटे ग्रन्थ सहित दूसरी कार सवार 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. वहीं हादसे की सूचना पर साबला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को तुरंत साबला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर किया गया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, इस मामले की जांच की जा रही है.
बोलेरो व ट्रक की भिड़ंत में दो की मौतः चुरू जिले के तारानगर तहसील के भालेरी थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे 36 बीकानेर सरदारशहर सड़क पर ट्रक व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. भालेरी पुलिस के अनुसार हादसे में यूपी के अंकित (27) व गांव देरासर के रामचंद्र (45) की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक दोनों के शव को सरदारशहर की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही भालेरी पुलिस ने सड़क मार्ग से दोनों वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर दी है.