डूंगरपुर. सीमलवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक वेटेनरी कंपाउंडर सहित 2 लोगों की मौत हो गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा रोड पर कलाल घाटा में हुई. वेटनरी कंपाउंडर लालशंकर रोत उम्र 55 वर्ष निवासी पाड़ली उदारात मोटरसाइकिल से जा रहा था.कलाल घाटा पर सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई.
तेज रफ्तार दो बाइक की भिड़ंत, दो की मौत - dungarpur
सीमलवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक वेटेनरी कंपाउंडर सहित 2 लोगों की मौत हो गई
हादसे में लालशंकर रोत ओर सामने से आ रही. मोटरसाइकिल चालक मगन मोडिया उम्र 22 वर्ष निवासी झोथरी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को एम्बूलेंस से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान मगन मोडिया की मौत हो गई. वहीं लालशंकर की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया. जिस पर परिजन उसे उदयपुर ले गए और इलाज के दौरान लालशंकर ने भी दम तोड़ दिया.
इसके बाद दोनों शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए है.वहीं दोनों ही मृतक के परिजन एकत्रित हो गए ओर मातम का माहौल हो गया. गमगीन माहौल में परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव के पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.