डूंगरपुर. प्रथम चरण के मतदान के तहत जिले के गड़ा वाटेश्वर मतदान केंद्र पर मतगणना कार्य में लापरवाही बरतने और मतों की गलत गिनती की गई थी. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने एक्शन लिया है और रिटर्निंग अधिकारी ईश्वर सिंह सिसोदिया को निलंबित किया है.
मतदान दल गठन प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिक खुमान सिंह राव की ओर से चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों की उपस्थिति लेने का दायित्व दिया गया था, लेकिन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने खुमान सिंह राव को भी निलंबित कर दिया है.