राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर पंचायत चुनाव में लापरवाही : रिटर्निंग अधिकारी सहित 2 लोग निलंबित, 1 अधिकारी को नोटिस

डूंगरपुर में पंचायत चुनाव 2020 के तहत चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 कार्मिकों पर गाज गिरी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने 2 कार्मिकों को निलंबित कर दिया है. वहीं एक कार्मिक को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी करते हुए तलब किया है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur latest news,  पंचायत चुनाव 2020,  panchayat elections 2020,
पंचायत चुनाव में लापरवाही

By

Published : Jan 22, 2020, 2:22 PM IST

डूंगरपुर. प्रथम चरण के मतदान के तहत जिले के गड़ा वाटेश्वर मतदान केंद्र पर मतगणना कार्य में लापरवाही बरतने और मतों की गलत गिनती की गई थी. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने एक्शन लिया है और रिटर्निंग अधिकारी ईश्वर सिंह सिसोदिया को निलंबित किया है.

पंचायत चुनाव में लापरवाही

मतदान दल गठन प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिक खुमान सिंह राव की ओर से चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों की उपस्थिति लेने का दायित्व दिया गया था, लेकिन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने खुमान सिंह राव को भी निलंबित कर दिया है.

जयपुर : भर्तियों को लेकर सीएम गहलोत हर महीने करेंगे समीक्षा बैठक

इधर, चुनाव से जुड़ी सांख्यिकी सूचनाएं समय पर राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध नहीं कराने के चलते सांख्यिकी प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी उपेंद्र पंड्या को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय पर तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details