डूंगरपुर.पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत होने वाले पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिसके बाद शुक्रवार को मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मतदान दलों को ईवीएम के साथ-साथ मतपेटियों से मतदान के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान जिला निर्वाचन विभाग की ओर से राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहले चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ ही पोलिंग ऑफिसर और मतदान दलों को ईवीएम से मतदान की बारीकियां समझाई गई. वहीं, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की ओर से मतदान दलों को ईवीएम मशीन की तकनीकी प्रक्रिया के बारे में बताया गया.