राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: प्रवासियों के लौटने के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, 10 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 134 - ETV bharat news

डूंगरपुर में मुम्बई से प्रवासियों के लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ एकदम से बढ़ गया है. दरअसल, सोमवार की देर रात आई रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही जिले में अब कुल मामला बढ़कर 134 पर पहुंच गया है.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
प्रवासियों के लौटने के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ

By

Published : May 19, 2020, 11:42 AM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, 15 मई को मुम्बई से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गृह जिले डूंगरपुर लौटे थे. इनमें से सोमवार की देर रात को आई 10 पॉजिटिव रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 119 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव आंकड़ा 134 हो गया है. वहीं, इससे पहले जिले में केवल 15 कोरोना मरीज ही थे और इसमें से भी 6 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके थे.

प्रवासियों के लौटने के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि जिले में 10 कोरोना मरीजो में से चाडोली क्षेत्र के 2, सीमलवाड़ा क्षेत्र के 2, चिखली क्षेत्र के 2, डूंगरपुर क्षेत्र के 2 और 2 अन्य मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आए मरीज जिले के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे, जिन्हें अब डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: बिहार, यूपी और झारखंड के 1507 मजदूरों की होगी घर वापसी

वहीं, उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, ताकि संक्रमण ज्यादा नहीं फैल सके. इधर, पॉजिटिव मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें गांवों में सर्वे में जुटी हुई है तो वहीं कोरोना मरीजों के कांटेक्ट हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details